सादड़ी/राजस्थान- राजस्थान बार काउंसिल के नव निर्वाचित सदस्य इन्द्रराज चौधरी आज जीत के बाद सादडी न्यायालय में पधारे जहा देसूरी वकील मण्डल के पूर्व अध्यक्ष एवम भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित ने उनका अभिनन्दन स्वागत किया उनके साथ बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दिनेश माली, पुष्तकालय अध्यक्ष शंकर देवड़ा, वीरेन्द्रप्रतापसिंहजी, शशिकुमार बोहरा, छगन जी गहलोत , दीपक श्रीमाली, मानवेन्द्र सिंह, जोरमल सिंह, सुरेश सोनी लसभी ने भी माला पहना स्वागत किया ।
काउंसल के नवनिर्वाचित सदस्य इन्द्रराज चौधरी से एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित ने अधिवक्ता के वेल फेयर बाबद विस्तार से चर्चा की ।
नवनिर्वाचित श्री इन्द्रराज चौधरी ने सादडी बार को हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया ।
पत्रकार दिनेश लूणिया