बिहार: (समस्तीपुर) बिहार को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर राजव्यापी कार्यक्रम के तहत आज जिला राजद समस्तीपुर के द्वारा कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जो की शहर की बिभिन्न मार्ग होते हुए नगर भवन के पास ओभरब्रिज के सामने पहुंच कर प्रतिरोध मार्च-सभा में तब्दील हो गई। तदुपरांत बिहार के मुख्यमन्त्री और उपमुख्यमंत्री का पुतला-दहन किया गया। जिसका नेतृत्व व अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने किया। मौके पर पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, राजद जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, चन्द्रिका प्रसाद सिंह, नगर परिषद् के सभापति तरकेश्वरनाथ गुप्ता, राकेश कुमार ठाकुर, पप्पू यादव, जीतेन्द्र सिंह चंदेल, मोहम्मद नसीम अब्दुल्लाह, मोहम्मद कलाम खान, प्रेम प्रकाश शर्मा, रोशन यादव, जगदीश राय, मनोज राय, प्रमोद राम, रामविनोद पासवान, मन्नू पासवान, राकेश यादव, रामईश्वर साह, दीपक यादव, जयशंकर राय, उमाशंकर राय, अजित यादव, मोहम्मद जाबिर, मोहम्मद परवेज आलम, अब्दुल खालिक, ओमप्रकाश, महफूज आलम सोनू, फैसल आलम मन्नू इत्यादि मौजूद थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
राजद के सैंकड़ो कार्यकरताओं ने बिहार के मुख्यमन्त्री व उपमुख्यमंत्री का किया पुतला दहन
