बरेली। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने गुरुवार को दो दिवसीय दिवाली मेले का आयोजन नॉवल्टी चौराहा स्थित राजकीय संकेत विद्यालय में किया। मेले में दिव्यांगजन विभाग से संचालित विद्यालय, संस्थाओं ने दिव्यांगजनों द्वारा तैयार की गई वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए। मेले का उद्घाटन करते हुए उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग संगीता सिंह ने स्टॉलों का निरीक्षण कर उत्पादों को देखा। मेले दीपक, रंग-बिरंगी मोमबत्तियां, कृत्रिम आभूषण, हथकरघा वस्त्र घरेलू सजावटी सामान, मसाले जैसी खाद्य सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई है। जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण विनय कुमार शर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. बलवंत सिंह, मुनेश बंसल आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
