राजकीय महिला शरणालय का जर्जर भवन देख कमिश्नर नाराज, भवन स्थानांतरण के दिए आदेश

बरेली। मंगलवार को मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने राजकीय महिला शरणालय, संबद्ध मानसिक रूप से अविकसित महिला प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर का शरणालय के जर्जर भवन को देखकर पारा चढ़ गया। जिसके बाद उन्होंने मौजूद अफसरों को फटकारते हुए साफ कहा कि इन सभी को इस जर्जर भवन से सुरक्षित दूसरे भवन मे स्थानांतरित करने कार्य तत्काल प्रभाव से किया जाए। इसके साथ ही यहां रहने वाली महिलाओं को समस्त सुविधाओं का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए। इस कार्य के लिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विशेष रूप से निर्देशित किया। राजकीय महिला शरणालय औचक निरीक्षण करने पहुंची मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने वहां पर निवास करने वाली महिलाओं को अनुमन्य सुविधाओं के बारे में शरणालय अधीक्षिका से जानकारी ली। इस दौरान उन्हें कुछ शिकायतें मिली तो कमिश्नर ने अधीक्षिका को चेतावनी देते हुए साफ कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता वह बर्दाश्त नहीं करेंगी और अगर सही तरह की कमी की शिकायत आई तो वह अक्षम्य होगी। कमिश्नर के तेवर देख मौजूद अफसर जहां इधर उधर देखने लगे वही अधीक्षिका के पसीने छूट गए। मंडलायुक्त ने वर्तमान जर्जर बिल्डिंग के संबंध में की जा रही कार्यवाही के बारे में पूछा तो मौजूद अफसरों के हाथ पांव फूलने लगे। जिसके बाद उन्होंने नई बिल्डिंग के निर्माण आदि से संबंधित प्रस्ताव के विषय में जिला प्रोबेशन अधिकारी से पूछा तो जिला प्रोबेशन अधिकारी ने उन्हें वही पुराना घिसा घिसाया बयान सुनाया कि भवन के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए निदेशालय से पत्राचार किया गया है। नई बिल्डिंग बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी से प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। हालांकि कमिश्नर को समझते देर नही लगी और उन्होंने सख्त तेवर के साथ इससे जुड़ी समस्त कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने ने जिम्मेदार अफसरों को साफ चेताया है कि इस कार्य में कोई शिथिलता नहीं बर्दाश्त होगी।।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बलवीर सिंह, मानसिक हॉस्पिटल के डॉक्टर अखिलेश शर्मा, उप निदेशक, महिला कल्याण नीता अहिरवार तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *