बरेली। 22 करोड़ रुपये की जीएसटी अदा न करने पर परसाखेड़ा औद्योगिक आस्थान स्थित बरेली फ्लाईवुड फैक्ट्री सीज करने के बाद बुधवार को जीएसटी की एसआईबी ने रहबर फूड्स मीट फैक्ट्री पर छापेमारी की। एसआईबी ने पूरे परिसर को अपनी सुरक्षा मे लेकर फैक्ट्री के अंदर अभिलेखों की जांच की। गेट पर सुरक्षा तैनात रही। टीम ने कई करोड़ रुपये की कर चोरी की आशंका जताई है। अभिलेख कब्जे मे लेकर जांच की रही है। इस फैक्ट्री पर तीन माह पहले आयकर विभाग ने भी छापेमारी की थी। जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि लंबे समय से रहबर फूड्स पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और वित्तीय हेराफेरी की शिकायतें मिल रही थी। दोनों मीट फैक्ट्रियों में गहन छानबीन करने के लिए 27 अधिकारियों की टीम लगाई गई है। इसमें दो डिप्टी कमिश्नर, दस असिस्टेंट कमिश्नर, 15 स्टेट टैक्स ऑफिसर शामिल हैं। इसके साथ ही बरेली की सभी एसआईबी टीम, सभी सचल दल, सभी खंड के अधिकारी और 20 पुलिस कर्मियों का दल भी शामिल है। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने फैक्ट्री मे मौजूद कच्चे माल और तैयार माल का बारीकी से भौतिक सत्यापन किया। दस्तावेजों में दर्ज आंकड़ों और मौके पर मिले स्टॉक के बीच बड़े अंतर को लेकर जांच एजेंसी खासा सतर्क है। फैक्ट्री के कंप्यूटर सिस्टम, सर्वर और डिजिटल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे है ताकि किसी भी तरह की डिजिटल गड़बड़ी को पकड़ा जा सके। सूत्रों के मुताबिक करीब दो महीने पहले संभल और बरेली मे इसी समूह से जुड़े मीट कारोबारियों के यहां हुई छापेमारी में कई अहम सुराग मिले थे। उस वक्त कुछ कड़ियां अधूरी रह गई थी। अब उन्हीं सुरागों को जोड़ने के लिए यह सख्त और निर्णायक कार्रवाई की गई है।।
बरेली से कपिल यादव
