बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव रसूला चौधरी से पचास कांवड़ियों का जत्था गढ़मुक्तेश्वर गंगाजल लेने के लिए रवाना हुआ। शिवभक्तों एवं कांवड़ियों का जत्था गढ़ रवाना होने से पहले गांव के मंदिर में महंत वीरपाल दिवाकर ने मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर रुद्रपुर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रिंस रस्तोगी, विवेक गंगवार, रतन माथुर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव, राजपाल दिवाकर, अभिषेक कुमार दिवाकर, पुष्पेंद्र दिवाकर, विकास दिवाकर, अरविंद पाल, राकेश कुमार, राजा कश्यप, डॉ मुदित प्रताप सिंह ने सभी कांवरियों का फूलमाला और पटका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कांवड़ियों को सूक्ष्म जलपान कराया। उसके बाद सभी कांवड़िया गढ़ गंगाजल लेने के लिए रवाना हुए। गढ़ जाने वाले शिवभक्तों मे अवनीश कुमार, अमित कुमार, अतुल, नितिन, शिवम, विकास, पुनीत, उमेश, अंकित आदि लोग रहे।।
बरेली से कपिल यादव