बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बंद पड़ी रबड़ फैक्ट्री की 13 सौ एकड़ जमीन को वापस लेकर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की मांग अब जोर पकड़ रही है। सोमवार को फतेहगंज पश्चिमी के व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल की अगुवाई मे प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित कई मंत्रियों से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से रबड़ फैक्ट्री की जमीन वापस लेने की मांग की। सोमवार की सुबह व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जनता दरबार के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य को रबड़ फैक्ट्री की जमीन वापस लेने के लिए मांग पत्र सौंपा। इसके बाद व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल से मुलाकात की। व्यापारियों ने सूर्य प्रताप शाही को रबड़ फैक्ट्री की जमीन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने व्यापारियों को रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर मालिकाना हक लेने के लिए शासन के प्रयासों के बारे मे बताया।।
बरेली से कपिल यादव