बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर औद्योगिक हब बसाने के लिए लखनऊ मे प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह से भाजपा नेता आशीष अग्रवाल का प्रतिनिधिमंडल मिला। युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा। रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर अल्केमिस्ट कंपनी के मालिकाना हक पर बांबे हाईकोर्ट ने पूर्व में दिए अपने फैसले को खारिज कर दिया था। जिससे जमीन पर मालिकाना हक राज्य सरकार के पक्ष मे फैसला आने की उम्मीद जगी है। भाजपा नेता ने एक बार फिर से केंद्र व प्रदेश सरकार से जमीन वापसी और कर्मचारियों के बकाया भुगतान की मांग की। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों और सरकारी अधिवक्ताओं के माध्यम बांबे हाईकोर्ट मे मजबूत पैरवी करे। जिससे फतेहगंज पश्चिमी में औद्योगिक हब बस जाए। भाजपा नेता ने बरेली के प्रभारी पर्यटन संस्कृति कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह समेत कई मंत्रियों और उपमुख्यमंत्री समेत मुख्यमंत्री आवास लखनऊ पर मांग पत्र दिए। इस दौरान प्रतिनिधमंडल मे जिला योजना समिति सदस्य अबोध सिंह, महेंद्र शर्मा, सनी सिंह, शशांक अग्रवाल, गौतम गोयल, अंशुल सक्सेना, अकरम खान आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव