जौनपुर- जौनपुर रायबरेली हाइवे पर मछलीशहर कोतवाली के निकामुद्दीनपुर गांव के निकट रात दो बजे दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो ऑवरटेक के प्रयास सड़क के बगल खड़ी ट्रेलर में मारी टक्कर। मौके दंपति सहित एक महिला व एक पुरुष की मौत। मनोज पटेल 28 वर्ष पुत्र छेदी लाल ग्राम शिवपुरवा अकथा थाना सारनाथ, जय प्रकाश 35 व उनकी पत्नी सरिता देवी 33 ग्राम लखराव बलुआ थाना चोलापुर की मौत हो गई। जबकि अभी तक एक मृतक की पहचान नही हो पाई है। इनके अलावा घायलों में वीरेंद्र पटेल 40 व उनकी पुत्री खुशी 16 गांव नकवार थाना बड़ागांव जिला वाराणसी का ही पता चल पाया। इनके अलावा उसी बोलेरों में सवार प्रेम शिला 38, प्रमिला 32 पत्नी जितेंद्र व 30 वर्षीय एक युवक सहित दो, सात, 20 वर्षीय लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। आठों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी के कठिराव से एक ट्रेवल एजेंसी द्वारा बोलेरों बुक सभी सत्तमी के दिन इलाहाबाद स्थित कड़े मानिकपुर दर्शन के लिए जा रहे थे।
रिपोर्ट-:आनन्द यादव जौनपुर