रफ्तार के कहर ने छीन लिया दो लोगो की जिंदगी :मचा कोहराम

मीरजापुर -मामला अहरौरा स्थानीय थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आ जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई |प्राप्त जानकारी के अनुसार रामजीत पाडेय पुत्र राम मूरत पाडेय उम्र लगभग 70 वर्ष निवासी मीरापुर अहरौरा वही जगदीश पुत्र नन्दलाल निवासी अमदहा थाना अदलहाट दोनों लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर इलाहाबाद किसी काम से जा रहे थे कि ज्यो ही मोटरसाइकिल अहरौरा थाना क्षेत्र के इमिलियाचट्टी बभनी गांव के सामने पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि जमुई के तरफ से तेज रफ्तार हाईवा सामने से कुचलता हुआ अहरौरा की तरफ भागने लगा वहीं इमिलियाचट्टी चौकी प्रभारी को जानकारी हुआ तो गाड़ी पीछा करते हुए सोनपुर जाते जाते गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया |चौकी प्रभारी ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया | और पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट गई | घटना की जानकारी लगते ही परिजनों मे कोहराम मच गया|
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *