राजस्थान/बाड़मेर- रड़वा में वाकल माता मंदिर में वार्षिक मेला व प्रतिभावान विद्यार्थी सामान समारोह संतो के सानिध्य में हुआ महामंडलेश्वर निर्मल दास महाराज व गोपाल कृष्ण डंडाली का हुआ भव्य स्वागत रात्रि में बोलिया में समस्त ग्रामीणों व बाहर से अतिथियों ने लिया भाग शिक्षा के क्षेत्र में अतिथि गण का हुआ अतिथि प्रहलाद सिंह फोगेरा ,कोजराजसिह रड़वा ,घेवर सिंह रामसर ,इंद्रसिंह रड़वा, अतिथियों ने शिक्षा पर प्रभाव डालते हुए फालतू के सोशल मीडिया से हटकर शिक्षा पर ध्यान दें।
महामंडलेश्वर निर्मल दास ने अपने शब्दों से सभी का धन्यवाद व्यापित किया हर वर्ष चढ़कर बोलियां में भाग ले रहे सभी को आशीर्वाद दिया इसी तरह आप हिंदुत्व के धर्म के काम में अपनी भागीदारी निभाते रहे युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहे शिक्षा पर ध्यान दें कहीं युवाएं वह महिलाएं सोशल मीडिया पर प्रतिदिन अस्सी फिसदी से अधिक तरह से समय बर्बाद करतीं है बड़े कड़वे शब्दों से महामंडलेश्वर ने कहा कि आपका ये मोबाइल फोन कुछ काम का नहीं है केवल सादा फोन रखें और सोशल मीडिया पर ज्यादा ध्यान ना दे समय अमूल्य है उसे समय पर चले वाकल माता मंदिर ट्रस्ट कमेटी ने सभी का आभार व्यक्त किया उम्मेद सिंह शैतान सिंह गणपत सिंह टीकम सिंह घेवर सिंह ।
सुखदेव सिंह रड़वा ने बताया 2008 से लगातार वाकल माता वार्षिक पाटोउत्सव मनाया जाता है कहीं बोलिए लगाई जाती है शिक्षा के क्षेत्र में गौ माता के लिए महा प्रसादी की वह अखंड ज्योत यज्ञ प्रतिदिन माता जी को भोग की सभी ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
– राजस्थान से राजूचारण
