*समाज का कहना है कि लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ी समाजसेवा है ना की दिखावा करना हमारे पूज्य गुरुदेव श्री संत गाड़गे महाराज का एक ही संदेश है लोगों की जरूरत के समय एक होकर मदद करे रवि मालवी
भोपाल/छिंदवाड़ा- अखिल भारतीय रजक महासंघ के यूथ सेल जिलाध्यक्ष रवि मालवी ओर जिला उपाध्यक्ष आकाश मालवी ने बताया कि राष्टीय सयोंजक निःशक्त जन आयुक्त संदीप रजक जी ओर जिलाध्यक्ष महादेव मालवी जी ओर प्रदेश महामंत्री दिनेश मालवी के निर्देश से आज नगर निगम कमिश्नर श्री हिमांशु सिंग जी लेखाधिकारी प्रमोद जोशी जी की मौजूदगी में 100 स्टीम भाप मशीन सोंपी गई जिससे कि नगर निगम में जो बो कर्मचारी है जो सही में कोरोना जैसी महामारी में फ्रंट लाइन में काम कर रहे है कोरोना बॉडी को उठाना उनको मरचुरी में रखना शव वाहन में रखना शव वाहन चलाना ओर जो मोक्ष धाम में है लकड़ी जमाना कोरोना बॉडी को उठाकर लकड़ी में रखना मोक्षधाम में सेनेटाइजर करना ऐसे योद्धाओं के लिए आज अखिल भारतीय रजक महासंघ ने स्टीम भाप मशीन दी ताकि बो इस खतरनाक वायरस से बचे हमारे पदाधिकारी महामंत्री रितेश मालवी रिंकू मालवी राकेश मालवी सन्तोष बाथरी ब्रजेश मालवी पवन मालवी जी उपस्थित रहे।
– अभिषेक रजक ,भोपाल