जबलपुर नगर में अखिल भारतीय धोबी महासंघ का युवा युवती परिचय सम्मेलन व एक आदर्श विवाह समपन्न बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित समाज लोगों ने दिया नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद व शुभकामनाएं
मध्यप्रदेश/जबलपुर- महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जबलपुर में संत गाडगे महाराज तिथि अनुसार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अखिल भारतीय धोबी महासंघ महानगर शाखा द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन के उपरांत चार जोड़ों का एक आदर्श विवाह कराया गया और नवविवाहित जोड़ों को सभी ने आशीर्वाद प्रदान किया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम रजक जी के श्री संत गाडगे महाराज को दीप प्रज्वलन कर किया इस मौके पर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम रजक ने कहा कि ऐसे सामूहिक विवाह सम्मेलन में अनावश्यक फिजूलखर्ची पर तो रोक लगती है कि साथ ही गरीब परिवारों को मदद भी मिल जाती है उन्होंने कहा कि समाज को इस तरह की शादियों को प्रोत्साहित करना चाहिए साथ ही हमारी समाज की कन्याओं की शिक्षा पर परिजनों को विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे कि हमारी समाज का नाम रोशन हो भागवत प्रसाद रजक ने कहा कि हमारी समाज भी अब अन्य विकसित समाज की श्रेणी में आने लगा है
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम रजक ने समाज के लोगों को कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज अभी भी बहुत पिछड़ा है इस समाज का व्यक्ति आइएएस इंजीनियर व अन्य पदों पर अधिकारी बन जाने के बाद भी नहीं बताते हैं कि वे रजक समाज के है जिसके कारण हमारे समाज के बच्चे उसका लाभ नहीं उठा पाते हैं लोगों से अनुरोध है कि आप लोग जब भी किसी पद पर पहुंचे तो अपनी समाज के लोगों को बताना चाहिए कि हम रजक समाज के है ताकि इस समाज से जुड़े लोग उसका लाभ उठा सकें हमारा समाज जब तक संगठित नहीं होगा तब तक शैक्षणिक आर्थिक एवं राजनीतिक लाभ नहीं उठा सकते हैं कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि मार्गदर्शक जगत बहादुर सिंह प्रदेश अध्यक्ष रजक महासंघ के केशलाल रजक भगत जी गोविंद प्रसाद रजक प्रदेश सचिव अखिल भारतीय धोबी महासंघ राजकुमार रजक नगर अध्यक्ष जबलपुर प्रदेश उपाध्यक्ष छुन्ना रजक ने कहा कि इस प्रकार के परिचय सम्मेलन आयोजित होने से समाज के विवाह योग युबक युवती के रिश्ते तय करने में आसानी होती अपनी समाज द्वारा जो परिचय सम्मेलन व निःशुल्क आदर्श विवाह आयोजित किया गया उसके लिए हमारी समाज के सभी समाजबंधु बधाई के पात्र हैं वही आज के इस आधुनिक जीवन शैली और समय के अभाव के चलते हम हमारे युवक युवतियों की ओर ध्यान नहीं दे पाते हैं और हर वक्त यही मन में सवाल रहता है कि सबसे पहले कहा से शुरुआत करें और हमें इसके लिए एक गांव से दूसरे गांव जाना पड़ता है जिससे समय और पैसे की बर्बादी होती है लेकिन आज हर समाजों द्वारा इस तरह के परिचय सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं जिससे समय तो बचता ही है और साथ ही सभी युवक युवतियों को जानने और पहचानने का मौका भी इन परिचय सम्मेलन व विवाह के माध्यम से मिल जाता है इस तरह के आयोजन से समाज में एक नई विचारधारा का प्रवाह होगा मीडिया प्रभारी आनंद रजक और प्रदेश संगठन मंत्री विवेक रजक ने बताया कि कार्यक्रम में कमजोर वर्ग के जरुरतमंद परिवारों को मुख्य तौर पर प्राथमिकता से शामिल किया गया है इस कार्यक्रम मे प्रदेश हेड मीडिया प्रभारी विशाल रजक विवेक रजक भगवत प्रसाद रजक रमेश सोलखिया कल्लू बाबा रजक गोविंद प्रसाद रजक छुन्ना रजक कुलदीप रजक शीलत रजक राजकुमार रजक मनोहर रजक राजेंद्र रजक सुशील रजक विनोद रजक सुरेंद्र रजक भरत रजक संजय मालवीय संजीव रजक रंजीत रजक शिवप्रसाद रजक अनिल रजक आनंद रजक जयसिंह रजक संजय रजक शभूदयाल रजक काजल रजक गीता रजक लेखराज रजक पतिराम रजक किशन रजक सुखलाल रजक दुर्गा रजक गुलाब रजक इंद्र कुमार रजक रामभरत रजक (बल्लीभैया ) रोहित रजक आकाश रजक तथा समाज के सभी लोगों की कार्यक्रम में विशेष तौर पर मौजूदगी रही।
– अभिषेक रजक पाटन/जबलपुर