बरेली। रक्षाबंधन पर इस वर्ष भी यूपी रोडवेज की बस सेवा 24 घंटे तक महिलाओं के लिए निशुल्क रहेगी। इस बार रोडवेज की ओर से बहनों को उपहार में मास्क और उनके भाइयों के लिए राखी दी जाएगी। रोडवेज के अधिकारियों ने रक्षाबंधन पर निशुल्क बस सेवा की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले चार वर्षों से रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए निशुल्क बस सेवा की सुविधा प्रदान करती है। इस साल भी प्रदेश सरकार ने बहनों के लिए बस सेवा को फ्री कर दिया है। इस बार अधिकारियों ने योजना बनाई है कि बहनों को बस में सवार होने से पहले रोडवेज की ओर से एक मास्क दिया जाए। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि निगम की ओर से निशुल्क बस सेवा के निर्देश दे दिए गए हैं और बहनों का सफर बेहतर हो सके। इसके लिए निगम हर संभव प्रयास करेगा। इसके तहत 19 अगस्त से चार दिनों तक अतिरिक्त बसों के संचालन के साथ ही विभाग की ओर से बसों के फेरे बढ़ाने के निर्णय अधिकारियों ने लिया है। आरएम की ओर से सभी रीजन को बसों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। चार दिन तक सभी रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन होगा। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त बसों के संचालन के साथ ही सभी रूटों पर बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। छोटे रूट पर दिन में दो फेरे लगाने वाली बस इन दिनों में तीन फेरे लगाएगी। इसके अलावा एसी बसों की जानकारी एक सप्ताह पहले ही ऑनलाइन डाल दिया जाएगा। जिससे यात्री घर बैठे ही टिकट बुक कराकर अपनी सीट रिजर्व करा सकें। इसके लिए सभी चालक और परिचालकों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव