रक्षाबंधन पर झूमा बाजार, 200 करोड़ रुपये का हुआ कारोबार

बरेली। भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर बाजार जमकर झूम उठा। रक्षा बंधन के लिए तीन दिन पहले से शुरू हुई खरीदारी शनिवार तक चलती रही। इस दौरान मिठाई, चॉकलेट, ड्राईफ्रूट, गिफ्ट, इलेक्ट्रानिक्स सामान की जमकर विक्री हुई। इस बार कारोवार करीब 200 करोड़ होने का अनुमान है। बाजार में ग्राहकों का आलम यह था कि मिठाई की दुकानों के काउंटर दोपहर बाद ही खाली हो गए। रक्षाबंधन पर इस बार सोने-चांदी समेत आकर्षक महंगी राखियों की खूब बिक्री हुई। राखी का कारोबार करने वाले दुकानदारों के अनुसार इसमें लाइट, कार्टून, भाई बहन की फोटो प्रिंटेड, नग वाली राखियों की विक्री अधिक रही। कई भाइयों ने बहनों को गिफ्ट देने के लिए चांदी की पायल समेत सोने की इंयरिंग, नोज पिन, लाइटवेट चेन, रिंग भी दिलाई। सराफा बाजार में 30 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हुआ। इसके अलावा किराना बाजार भी खूब चमका। पकवान बनाने को दो दिन में करीब 30 करोड़ रुपये कीमत की किराना सामग्री की बिक्री हुई। रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाने का रिवाज है। इसके लिए दुकानदारों ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी और काउंटर सड़क तक सजा लिए थे। इस रक्षाबंधन पर मिठाई में ब्रांडेड पैकेट में सोन पापड़ी और काजू की बर्फी की अधिक डिमांड रही। जो 500 रुपये से लेकर 2500 रुपये किलो तक बिकी। एक अनुमान है जिले में रक्षाबंधन पर 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की मिठाई बिक गई। त्योहार पर पहनने के लिए और गिफ्ट में बहनों को देने के लिए नए कपड़े खरीदने की भी परंपरा है। इस सेक्टर में करीब 35 करोड़ के व्यापार की बात व्यापारी कह रहे हैं। राखी बांधने के बाद भाई की ओर से बहनों को रुपयों के साथ उपहार भेंट किए जाते हैं। इस पर करीब 25 करोड़, वही इलेक्ट्रानिक्स में भाइयों ने बहनों को महंगे मोबाइल गिफ्ट किए। करीब एक से सवा करोड़ रुपये के मोबाइल रक्षाबंधन के चलते खरीदने की बात मोबाइल व्यापारियों ने कही। इनमें सबसे अधिक सैमसंग और आईफोन शामिल है। व्यापारियों का दो दिन में बाजार में कुल 200 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *