फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। भाई बहन के स्नेह बंधन के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन पर शहर से लेकर कस्बों तक मिठाई की दुकानें सभी प्रकार की मिठाईयों से भरी हैं। सोमवार की सुबह से ही पूरे दिन इन दुकानों पर मिठाई खरीदने वालें की भीड़ लगी रही। दोपहर बाद बहनें भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बाधा। भाई के राखी बांधने जाने वाली बहनों ने मिठाईयों की खरीदारी की। आपको बता दें कि रक्षाबंधन के पर्व पर मिठाई दुकानदारों ने खास मिठाईयां तैयार की हैं। ग्राहकों की मांग पर विशेष तौर पर इनकी पैकिंग भी की जा रही है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने अलग-अलग तरह की मिठाईयां तैयार की है। लड्डू से लेकर सूखे मेवे, परवल, नारियल, कई प्रकार की बर्फी, छेने से बनी मिठाईयां तैयार की है। त्योहार के चलते दाम मे भी कुछ तेजी रही। मिठाई दुकानदारों ने दुकान के सामने बाहर टेंट लगाकर मिठाइयां बेची। गुलाव जामुन 300 रूपये प्रतिकिलो की दर से बाजार में उपलब्ध है। सादा छेना 280 रूपये प्रतिकिलो, काजू बर्फी 800 रूपये किलो, परवल से बनी मिठाई 500 रूपये किलो की दर से मिल रही है। खास बेसन और देशी घी से बनी बत्तीसा मिठाई 600 रूपये किलो के भाव पर मिल रही है। इसके अलावा चाकलेट के गिफ्ट पैक्स 150 से लेकर 500 रूपये प्रति पैक की दर से उपलब्ध हैं। इसके अलावा ग्राहकों की मांग के अनुसार बेकर्स अलग-अलग तरह के चाकलेट और ड्राइफ्रूट पैक तैयार कर दे रहे हैं। इसकेसाथ ही बहनों को भाई पैसे कम गिफ्ट ज्यादा दे रहे हैं। इसलिए रक्षाबंधन पर गिफ्टों की मांग बहुत बढ़ गई है। भाई अपनी बहनों को कई तरह के गिफ्ट दे रहे हैं। छोटी बहनों को चाकलेट पैक, गेम, ज्वेलरी और सैंड आर्ट, किचन सेट आदि के खिलौनों वाले गिफ्ट पैक की मांग है। वही बड़ी बहनों को काफी मग, फोटो फ्रेम, शोपीस आदि दे रहे है। वही कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मे भी सीको वाली गली से शुरू होकर लोधीनगर चौराहे तक मिठाई दुकानदारों ने भी टेंट लगाकर मिठाइयां बेची।।
बरेली से कपिल यादव