रक्षाबंधन को लेकर 17 से 22 अगस्त तक 87 रूटों पर 629 बसें रहेंगी ऑन रोड

बरेली। रक्षाबंधन को लेकर परिवहन निगम बसों की बेहतर सुविधा देने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। 17 से 22 अगस्त तक 629 बसें ऑन रोड रहेंगी। इसके लिए वर्कशॉप मे बहुत ही तेजी से बसों का मेंटेनेंस कार्य कराया जा रहा है। जिससे 16 अगस्त रात 12 बजे से सभी बसों का संचालन शुरू कराया जाए। 19 और 20 अगस्त को बहनों को फ्री यात्रा सेवा दी जाएगी। परिवहन मुख्यालय से तीन दिन पहले ही क्षेत्रीय प्रबंधक के पास पत्र पहुंच गया। सख्त निर्देश दिए गए है। हर हाल मे बरेली रीजन बसों की व्यवस्था को ठीक करा लें। पत्र मिलते ही आरएम दीपक चौधरी ने चारों डिपो के एआरएम से बसों के संबंध में रिपोर्ट तलब कर ली। कहा, तीन दिन का समय है। अपने-अपने डिपो की एक एक बस का मेंटेनेंस करा लें। 16 से शत प्रतिशत बसें ऑनरोड होंगी। निर्धारित 87 मार्गों पर 24 घंटे बसों की सेवाएं दी जाएंगी। 22 अगस्त तक सभी बसें ऑन रोड रहेंगी। इस बीच में बसों का मेंटेनेंस नही होगा। आपात स्थित में ही बस मेंटेनेंस को वर्कशॉप आएगी। वह भी सेम डे ही मेंटेनेंस के बाद रवाना की जाएगी। जिससे 19 और 20 अगस्त को बहनों को रक्षाबंधन पर निशुल्क यात्रा कराई जा सके। दिल्ली, लखनऊ, हल्द्वानी, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर मार्ग पर 135 अतिरिक्त बसें 22 अगस्त तक चलेंगी। सेटेलाइट और पुराना बस स्टैंड पर 20- 20 बस अतिरिक्त खड़ी होंगी। स्टेशन इंचार्ज एक रूट की 25 सवारी होने पर बस को रवाना कराएंगे। आरएम दीपक चौधरी का कहना है कि रक्षाबंधन को लेकर बसों की अच्छी सुविधाएं मुसाफिरों को देने की तैयारी चल रही है। बसों का मेंटेनेंस कार्य प्राथमिकता के तौर पर कराया जा रहा है। 17 से 22 अगस्त तक शत प्रतिशत बसों का संचालन होंगा। मेंटेनेंस के नाम वर्कशाप में एक भी बस नही रोकी जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *