शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में लगातार हो रही हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां दो दिन पहले हुए डबल मर्डर का मामला शांत भी नही हुआ था कि एक बार फिर यहां रंजिश के चलते दो सगे भाइयों की लाठी डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों सगे भाइयो की हत्या उस समय कर दी गयी जब वो लोग अपने खेत की रखवाली कर रहे थे। फिलहाल मौके पर पहुची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है वही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरसल घटना मदनापुर थाना क्षेत्र के डुकरी गांव की है जहां के रहने वाले विजेंद्र और सुखपाल अवस्थी का गाँव के लोग से ही बीस साल पहले की पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसको लेकर आये दिन उनका गांव में झगड़ा होता रहता था। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की थी। इसी दौरान गांव के दबंगो ने दोनों सगे भाइयो पर उस समय हमला कर दिया जब वो लोग अपने खेत की रखवाली करने के लिये खेत पर ही सोये हुए थे। दबंगो ने दोनों भाइयों पर लाठी डंडो से पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि सुखपाल और विजेंद्र का गांव के ही लोगो से पुरानां विवाद चल रहा था उसी के लेकर आज दबंगो ने घटना को अंजाम दिया है। वही परिजनों का आरोप यह भी है कि पुलिस के कार्यवाही ना करने के चलते ही यह दोहरी हत्याकांड की घटना हुई है।
डबल मर्डर की हुई घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
शाहजहांपुर में पिछले 15 दिनों में डबल मर्डर की यह तीसरी घटना है । ऐसे में इस हुई इन दो सगे भाइयों की मौत में भी पुलिस की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। ऐसे में अगर थाने की पुलिस ने इस मामले में अगर पहले ही ठोस कार्रवाई की होती तो शायद इस दोहरे हत्याकांड को रोका जा सकता है। फिलहाल घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
अंकित कुमार शर्मा