बरेली- 8 यू पी गर्ल्स बटालियन, बरेली कालेज ‘ ए’ कंपनी के द्वारा आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) कैडेट्स के लिए विशेष अभ्यास सत्र का आयोजन कैप्टन बीनम सक्सेना के मार्गदर्शन में किया गया ! इस अभ्यास सत्र का उद्देश्य छात्रों को योग के महत्व से अवगत कराना और उन्हें योगाभ्यास के प्रति प्रेरित करना था।
यह आयोजन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय व योग वेलनेस संस्थान से डॉ उमेंद्र सिंह, विजय कुमार, प्रवीन कुमार शर्मा जिला इको क्लब के सहयोग से कराया गया
इस आयोजन में एनसीसी के 60 कैडेट्स ने भाग लिया और विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया, जिनमें ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, प्राणायाम आदि शामिल थे। योग प्रशिक्षकों की देखरेख में अभ्यास कराया गया, जिससे सभी कैडेट्स ने योग की तकनीक और लाभों को बेहतर ढंग से समझा।
कार्यक्रम में कैप्टन वीना सक्सेना ने कहा कि, “योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाता है बल्कि मानसिक शांति और अनुशासन का भी मार्ग है। कैडेट्स के लिए यह अभ्यास भविष्य में भी उपयोगी रहेगा।”
अंत में, योग दिवस के लिए होने वाले मुख्य कार्यक्रम की रूपरेखा भी साझा की गई और अभ्यास को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर नेहा, विधि, अंजलि, कमलेश, संजय, सचिन, आर्यवीर ने कैडेट्स को सही तरह से योग सिखाने में मदद की।
– बरेली से पी के शर्मा