यूपी बोर्ड के रिजल्ट से नाराज छात्रों ने धरना प्रदर्शन कर काटा हंगामा, रोड किया जाम

बरेली। यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम से नाराज छात्रों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। पहले सभी छात्र डीआईओएस कार्यालय पहुंचे वहां से कोई आश्वासन नही मिला तो यूपी बोर्ड कार्यालय पहुंच गए। बोर्ड कार्यालय में भी किसी ने नहीं सुना तो सभी छात्र बोर्ड कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने रोड जाम कर दिया। जिसकी वजह से दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गई। लोगों को दूसरे रास्ते से गुजरना पड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने उनसे निकलने के लिए रास्ता मांगा तो उन्होने साफ मना कर दिया। कहने लगे जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक वह नहीं हटेंगे। छात्रों का कहना है कि बोर्ड ने इंटर के परीक्षा परिणाम में हमारी मार्कशीट पर सिर्फ प्रमोटेड लिखा है। मार्कशीट पर अंक भी चढ़े हुए नहीं हैं, जबकि हमने 11वीं की परीक्षा के साथ-साथ प्री बोर्ड परीक्षा भी दी थी। अंक न चढ़े होने के कारण हम लोगों को स्नातक में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। सभी कालेज में अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनती है। अधिकारियों से बात करने पर हमें इंप्रूवमेंट परीक्षा देने की सलाह दी जा रही है। हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रदर्शन में बरेली के साथ-साथ आसपास के जिलों के छात्र भी शामिल रहे। रोड जाम की सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची गई। बिहारीपुर चौकी सनी चौधरी अपनी फोर्स के साथ छात्रों को हटाने में जुटे मगर छात्र किसी भी कीमत पर हटने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने सड़क पर बैठे छात्रों का नाम और पता नोट करने लगे। छात्रों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें डराने धमकाने की भी कोशिश की कहा, अगर नहीं हटेंगे तो मैं उन पर मुकदमा ठोक देंगे। जिससे उनकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। छात्रों का रोड जाम करने के बाद ही वहां से एक एंबुलेंस गुजरी लेकिन छात्रों ने एंबुलेंस को नहीं रोका। छात्रों ने एंबुलेंस को निकलने के लिए रास्ता दिया और उसके बाद फिर से रोड जाम कर दिया उनका कहना था कि वह किसी भी मरीज के लिए सड़क जाम नहीं कर रहे है। जब मामला बोर्ड ऑफिस के अंदर बैठे अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने सभी छात्रों को अंदर बुलवा लिया। इसके बाद छात्रों को फील्ड में खड़ा कर उन्हें नंबर नहीं देने की पूरी कहानी समझाई। कहा कि नंबर नहीं होने से उनके एडमिशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। काफी देर समझाने के बाद छात्र वहां से चले गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *