यूपी कालेज में हुये विवेक सिंह हत्या काण्ड का 25 हजार का इनामी अपराधी कुन्दन सिंह गिरफ्तार

वाराणसी- क्राइम ब्रान्च व शिवपुर पुलिस टीम द्वारा यूपी कालेज में हुये विवेक सिंह हत्या काण्ड का 25,000/का इनामी अपराधी कुन्दन सिंह गिरफ्तार किया गया है ।

विगत 24.02.2019 को यूपी कालेज शिवपुर वाराणसी के छात्र विवेक सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में रणधीर सिंह उर्फ राजन पुत्र लालजी सिंह नि0 ग्राम जामोडिह पोस्ट भवरपुर थाना तरवा आजमगढ़ द्वारा हत्या के सम्बन्ध में अनुपम नागवंशी, अंकित सिंह, राहुल राजपूत, पवन सिंह उर्फ चिन्टू व एक अज्ञात के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। हत्या में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी थी, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घाषित किया गया था।
आज क्राइम ब्रान्च व थाना शिवपुर की पुलिस टीम जनपद के वांछित,पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु गिलट बाजार पुलिस चौकी पर वार्ता कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की यूपी कालेज के छात्र विवेक हत्या काण्ड में वांछित अभियुक्त कुन्दन सिंह सब्जी मण्डी भोजूबीर तिराहे पर मौजूद है जो कही भागने के प्रयास में है। मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया गया। नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम कुन्दन सिंह पुत्र शिवबचन सिंह निवासी कुरौली थाना चोलापुर वाराणसी बताया ।
पकडे़ गये अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि विवेक सिंह द्वारा मुझे मारा गया था एवं आये दिन हमलोगों से विवेक द्वारा गाली गलौज व मारपीट की जाती थी तथा विवेक हम लोगों के हर मामले में हस्तक्षेप करते थे जो हम लोगों को नागवार लगता था। परेशान होकर हम लोगो ने विवेक को मारने का प्लान बनाया था। दिनांक 24.02.2019 को प्लान के अनुसार हम लोग न्यू हास्टल के पास अंधेरे में छुपे हुये थे जैसे ही विवेक मोबाइल पर किसी से बात करते हुये निकला कि सुनील और शुभम ने ताबड़तोड़ गोली चला दी जिससे विवेक की मौके पर ही मौत हो गयी ।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
क्राइम ब्रान्च प्रभारी विक्रम सिंह उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह विश्वनाथ प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष शिवपुर उ0नि0 श्री विनोद कुमार मिश्रा, का0 देवाशिश सिंह, का0 अजय सिंह शामिल थे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *