बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- विकास खण्ड क्षेत्र के गांव कुरतरा में आज का दिन बेसिक विभाग की सेवा के अल्पकाल में स्वर्णिम दिनों में एक रहा..नई दिल्ली से यूनीसेफ की एक टीम प्राइमरी स्कूल कुरतरा के शैक्षिक गुणवत्ता को परखने के लिए पहुँची। यूनीसेफ टीम से राहुल एवं निहाल ने कक्षावार निरीक्षण किया। शैक्षिक गुणवत्ता परखने के लिए प्रत्येक पहलुओं को उन्होंने अपने मानकों से जाँचा और परखा, टीम 8.30 से 11.30 तक विद्यालय में रही। टीम यूनीसेफ ने विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि एवम व्यवस्था को मुक्त कंठ से सराहा।शैक्षिक स्तर को देख के वे अत्यधिक उत्साहित दिखे, पूरे समय उनके चेहरे पर मुस्कान कायम रही मानों उनको वो मिल गया जिसकी उनको तलाश थी।स्कूल टीचर सृष्टि गंगवार को खुद पर भी गर्व होने लगा,लगा पिछले साढ़े तीन वर्ष से जो सेवा की है आज उसका प्रतिफल उनकी मुस्कान दे गया।
इस अवसर पर बबिता सिंह मनोज शर्मा, रमेश सागर, प्रमोद कुमार , वीरेंद्र सिंह कंचना शर्मा , वीपी सिंह सहित पूरी टीम व स्कूल का स्टाफ मौजूद था।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट