यूनिवर्सिटी के पूर्व सुरक्षा प्रभारी के बेटे काे दबंगों ने किया मरणासन्न, हालत नाजुक, किया रेफर

बरेली। एमजेपीआरयू के पूर्व सुरक्षा प्रभारी डॉ. दुर्वेंद्र सिंह के बेटे मोहित यादव के साथ सात-आठ लोगों ने सुभाषनगर के चौरासी घंटा मंदिर के आस-पास हॉकी, लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और धारदार हथियार से मारपीट की है। जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटें आई है। मोहित की हालत इस समय बेहद नाजुक है। दिल्ली के निजी अस्पताल मे उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि पिटाई की वजह से मोहित की आंख के नीचे और नाक की हड्डी, टूट गई है, सिर भी फटा है और दो पसलियां भी टूट गई है। पुलिस ने मोहित के भाई रोहित यादव की तहरीर पर विक्की यादव, विशाल ठाकुर, लालू उर्फ रौक के साथ पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि मूलरुप से थाना सुभाषनगर के मढ़ीनाथ इलाके के रहने वाले दुर्वेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी के सुरक्षा प्रभारी के पद से रिटायर्ड है। उनके बेटे रोहित यादव का आरोप है कि रविवार को वह अपने भाई मोहित यादव और मोहल्ले के जय के साथ सुभाषनगर की एक दुकान से पेंट की बात करके वापस लौट रहे थे। मोहित यादव और अजय बाइक से पहले ही निकल गए। उन्होंने देखा कि चौरासी घंटा मंदिर के आस-पास सिंह धर्म कांटे के सामने कुछ सात-आठ लोग मोहल्ले के ही युवक और अन्य लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे। इस बीच मोहित यादव और अजय ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने इन दोनों पर हमला शुरू कर दिया। आरोप है कि विक्की यादव, विशाल ठाकुर, लालू ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर मोहित यादव को डंंडे, लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमलाकर मरणासन्न कर दिया। सरेराह घटना देख जब लोगों की भीड़ लगी तो हमलावर भाग निकले। घटना की जानकारी पर परिजन पहुंचे और बदायूं रोड स्थित अस्पताल लेकर गए। जहां सोमवार हालत बिगड़ने पर उन्हे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर नरेश कुमार कश्यप ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *