*क्राइम ब्रांच व चौबेपुर पुलिस को मिली सफलता
वाराणसी-जनपद में हो रही ताबड़तोड़ घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के निर्देश पर थानाध्यक्ष चौबेपुर विश्वनाथ प्रताप सिंह व चौबेपुर पुलिस टीम एवं प्रभारी क्राइम ब्रांच उपनिरीक्षक विक्रम सिंह क्राइम ब्रांच टीम के साथ चौबेपुर चौराहे पर क्षेत्र में हो रही अपराधिक घटनाओ के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि चार बदमाश दो मोटरसाइकिल से संदहाँ से चौबेपुर की तरफ आ रहे हैं सूचना के बाद क्राइम ब्रांच व चौबेपुर पुलिस चौबेपुर हीरो एजेंसी के पास पंहुची की दो मोटरसाइकिल सामने से आती हुई दिखाई दी जिसको रुकने का इशारा किया गया तो दोनो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश पुलिस वालों को देख फायरिंग किये लेकिन उनका फायर मिस हो गया । पकड़े जाने के डर से वे पीछे अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किये कि जिसमे एक मोटरसाइकिल बदमाश भाग गए व एक मोटरसाइकिल सवार गिर गए।
गिरे दोनो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया । पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ करते हुए बदमाशों ने अपना नाम रविन्द्र यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी महदेवा थाना केराकत जिला जौनपुर व हालपता ग्राम सिधरा थाना सैदपुर जिला गाजीपुर बताया। तलाशी पर उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर चैम्बर से व एक मोबाइल बरामद हुआ।वही दूसरे बदमाश ने अपना नाम विजय यादव उर्फ मन्नू पुत्र रामवतार यादव निवासी लूड़ीपुर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास एक 32 बोर पिस्टल व 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर व मोबाइल व एक मोटरसाइकिल UP 61 R 1145 बरामद हुआ। पूछताछ करने पर दोनो ने बताया कि हम दोनों व मौके से मोटरसाइकिल से भागे बदमाश सत्येन्द्र यादव उर्फ अमित यादव पुत्र सचई राम यादव निवासी अहवदपुर थाना चन्दवक जिला जौनपुर व शैलेश यादव पुत्र अच्छे लाल यादव निवासी गैइबीपुर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर के साथ चन्द्रावती थाना चौबेपुर स्थित पेट्रोल पम्प के कैश को लूटने जा रहे थे कि हम दोनो को पकड़ लिया पकड़े गये दोनो बदमाशों से और अपराधिक घटनाओं के बारे पूछा गया तो दोनो ने बताया कि हम दोनो व मौके से भागे बदमाशों ने मिलकर 21.02.2019 को मुनारी बाजार चौबेपुर में यूनियन बैंक को लूटने की योजना बनाकर गये थे लेकिन बैंक में हूटर बज जाने से हम सभी भाग निकले । रविन्दर यादव और अनिल यादव एक मोटरसाइकिल पर बैंक के बाहर निगरानी कर रहे थे जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सत्येन्द्र यादव उर्फ अमित यादव, शैलेश यादव एवं विजय यादव उर्फ मन्नू बैंक पंहुचकर अन्दर की घटना को अंजाम दिये थे । मौके पर गोलियाँ चलाते हुए ये लोग चौबेपुर की तरफ भागे जबकि रविन्द्र यादव व अनिल यादव मोहांव की तरफ भाग निकले । इसके अलावा हम लोगों ने दिनांक 04.02.2019 को बीरीबारी चन्दवक जौनपुर क्षेत्र में भी एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये छीन लिये थे।
पकड़े गए बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह थानाध्यक्ष चौबेपुर, उपनिरीक्षक श्री विक्रम सिंह, (प्रभारी क्राइम ब्रांच,) उपनिरीक्षक श्री प्रदीप यादव,उपनिरीक्षक अनुज कुमार तिवारी थाना चौबेपुर सहित पुलिस टीम शामिल है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)