बरेली/फतेहगंज पश्चिमी।यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं व इस वर्ष हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चों को सम्मानित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मेधावी बच्चों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि कोई भी कार्य करने से पहले अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य को साधना चाहिए तभी सफलता उनके कदमों में होगी।दुनिया बदले न बदले लेकिन मेधावी छात्र-छात्राएँ जरूर मेरा बरेली मंडल बदलेंगे।बच्चे अपना भविष्य खुद तय करें क्योंकि स्वयं के अंदर ही गुरु और भगवान विराजमान होते हैं।उन्होंने कहा कि बच्चे का कर्म उसके भविष्य को उज्जवल बना सकता है।उन्होंने कहा कोई भी कार्य करो उससे पहले उसकी योजना जरूर बना लो तभी कामयाबी मिलेगी।अति विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक बरेली मुरादाबाद मंडल संजय मिश्रा ने कहा गरीब परिवार की बाबत में कहा कि गरीब परिवार में जन्म लेना अभिशाप नहीं है,गरीब से अमीर बनने के लिए उन्हें मेहनत से समय का सदुपयोग करना चाहिए।बच्चे का कर्म उसके भविष्य को उज्जवल बना सकता है।विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक वीरेंद्र सिंह गंगवार उर्फ वीरू ने कहा कोई भी कार्य करो उससे पहले उसकी योजना जरूर बना लो तभी कामयाबी मिलेगी।प्रतिभा में निखार तभी आती है जब बच्चे मेहनत और लगन के साथ कार्य करते हैं।प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा,शिक्षक विधायक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम,उंगली पकड़ के बाबा,ओ-ओ जाने जाना,तेरी मिट्टी,ले जा ले जा रे,हमारा स्कूल विषय पर लघु नाटिका एवं मनोहारी लोक गीतों की धुन पर एकल और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए।समारोह में यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज ब्लाक में यूपी टॉपर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 10 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया व हाईस्कूल व इंटरमीडियट स्कूलों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।इस दौरान कार्यक्रम मे उनको भी सम्मानित किया जिनका चयन प्रशासनिक सेवा,इंजीनियरिंग या मेडिकल में हुआ है।हाईस्कूल के छात्र सुशांत कुमार,अभिषेक कुमार,अंकुश कुमार और इंटरमीडिएट के नैंसी,चमन पटेल,रिषिका गुप्ता को सम्मानित किया गया।इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष जे.सी.पालीवाल,उपाध्यक्ष विजय गुप्ता,शिक्षक विधायक प्रतिनिधि सुधीर यादव,एएनए कॉलेज के चेयरमैन संजय आनंद,जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य वीके राय,कर्नल पुरुषोत्तम सिंह,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सत्यदेव यदुवंशी,लालाराम गंगवार,विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान,मंडल अध्यक्ष अजय सक्सेना,डीसीबी उपाध्यक्ष चक्रवीर सिंह चौहान,दिनेश पांडे,संजीत शर्मा,नरेश ऐरन,धर्मवीर सिंह,राम अवतार गुप्ता आदि समेत सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं व समभ्रान्त नागरिक मौजूद रहे।।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट