बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।उन्होंने नारे लगाकर लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रांगण से शुरू हुई रैली मुख्य बाजार से होते हुए निकली। रैली मे छात्र-छात्राएं हाथों में स्लोगन लिखीं तख्तियां लेकर मतदाताओं से 23 अप्रैल को वोट देने की अपील कर रहीं थीं।रैली यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुई।जहां छात्रा-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई गई।रैली में स्कूल के प्रबंधक रमन जायसवाल,प्रधानाचार्य राधा जायसवाल,विपिन जायसवाल,जसवीर सिंह,गणेश गोपाल,प्रांजल जायसवाल सहित स्कूल के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट