*युथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने वाराणसी में गुटबाजी करने का लगाया आरोप स्थानीय नेताओ का बोलबाला
वाराणसी/जंसा -सेवापुरी विधानसभा के कद्दावर नेता युथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व लोकसभा महासचिव 2017 के प्रवल दावेदार प्रीतम शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया।और चर्चा जोरो पर है की श्री शुक्ला ने अपना दल एस का हाथ थामेंगे।युवाओ के लोकप्रिय नेता प्रीतम शुक्ला के इस्तीफे को 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।शुक्ला का कहना है कि कांग्रेस में रहते हुए वह जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम नहीं थे,उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी में लगातार झगड़े के कारण मैं कांग्रेस में रहते हुए उस प्रकार काम नहीं कर पा रहा था, जैसा मैं करना चाहता था मगर वाराणसी में आपसी गुटबाजी के कारण हमे पार्टी से मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा।सूत्रो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार श्री शुक्ला अपना दल एस पार्टी का हाथ थामेंगे।
पार्टी में आपसी गुटबाजी करने का आरोप:-
शुक्ला ने स्थानीय पार्टी नेताओ में गुटबाजी करने का आरोप लगाया। बनारस में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी आपसी गुटबाजी कर रहे हैं, मुझे एहसास हुआ कि मैं अब और कांग्रेस में काम नहीं कर सकूंगा।
*रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा*