बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी पुलिस ने चुनाव से दो दिन पहले अवैध असलाह बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से रायफल, बंदूक, तमंचे सहित चार बने और तीन अधबने अवैध शस्त्र, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। बहेड़ी पुलिस को सूचना मिली कि गांव भौना का एक युवक अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री चला रहा है। वह फैक्ट्री में रायफल, बंदूक, तमंचे आदि हथियार बना रहा है। पुलिस ने मौके से पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने रायफल, बंदूक, तमंचे सहित चार बने और तीन अधबने अवैध शस्त्र, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम थाना बहेड़ी के गांव भौना निवासी मोहिद पुत्र खलील बताया। पूछताछ करने पर मोहिद ने बताया वह पड़ा लिखा नही है लेकिन फोन पर बोलकर यूट्यूब पर सर्च कर पिछले एक साल से वीडियो देखकर तमंचा बनाना सीख गया था। उसने वीडियो देखकर सिंगल बैरल बंदूक, 12 बोर व रायफल, 315 बोर तमंचा तैयार किया है। वह इन्हें बेचकर मोटी कमाई करता था। पुलिस ने उसके मोबाइल में यूट्यूब पर तमंचे बनाने की वीडियो भी उसकी मोबाइल हिस्ट्री से निकाली है।।
बरेली से कपिल यादव