फरीदपुर, बरेली। पंचेश्वरनाथ हिंदू सम्मेलन समिति की ओर से बाइक रैली निकाली गई। यूजीसी के विरोध की वजह से बाइक रैली मे कम लोग शामिल हुए। 500 बाइक सवारों के साथ पांच घंटे नगर में निकाली जाने वाली रैली में केवल 100 लोग आए। एक घंटे में बाइक रैली संपन्न हो गई। हिंदू संगठनों की ओर से बुधवार को बाइक रैली निकालने की अनुमति ली गई थी। इसमे 500 बाइक सवारों के शामिल होने की संख्या बताई गई लेकिन लगभग 100 लोग ही पहुंचे। कई घंटे इंतजार के बाद दोपहर बाद बाइक रैली शुरुआत सत्संग भवन आश्रम से हुई। रैली नगर के विभिन्न प्रमुख मागों से होते हुए सीएएस इंटर कॉलेज मैदान पर संपन्न हुई। यहां रैली संयोजक अमित पांडे, सह-संयोजक तुषार अग्रवाल, जिला प्रचारक अनुज पार्थ, नगर प्रचारक धर्मेंद्र, जिला संघचालक डॉ. महेश चौधरी, विभाग मंत्री विश्व हिंदू परिषद मानवेंद्र राणा, विभाग शारीरिक प्रमुख विश्वनाथ, जिला सह बौद्धिक प्रमुख अनुज, नगर संघ चालक ब्रहोंद्र मिश्रा, नगर कार्यवाह नितिन, नगर सह कार्यवाह रुद्रांश, संजय चौहान, चौहान, सोमेंद्र, मोहित, सोमपाल राठौर, राहुल अग्रवाल, ऋतिक रहे।।
बरेली से कपिल यादव
