आज़मगढ़- फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत के घनी आबादी के भीड़ भाड़ वाले बीच बाज़ार में दिन दहाड़े एक युवा व्यवसायी की एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी और दहशत फैलाने की नियत से हवाई फायरिंग करते हुए फ़रार हो गए। मृतक 38 वर्षीय प्रदीप बरनवाल पुत्र सुबास बरनवाल चार भाइयों में सबसे छोटा था। दो वर्ष पूर्व ही मृतक की पत्नी की भी संदिग्ध अवस्था मौत हुई थी जिसमें प्रदीप सहित पूरा परिवार दहेज़ हत्या में आरोपी भी है जो इस समय जमानत पर हैं। इसी बीच 5 माह पूर्व ही प्रदीप का पुनः विवाह भी हुआ है। पहली मृत पत्नी को एक लड़की भी है। पहली ससुराल से प्रदीप को धमकियां भी कई बार मिली थीं। लेकिन गुरुवार की शाम साढ़े पांच के करीब प्रदीप अपनी रेडिमेड कपड़े की दुकान पर पहुंचे। एक बाइक सवार तीन बदमाशों मे से एक ने प्रदीप के सर में गोली मार दी एक ने हवाई फ़ायर किया व पहले से बाइक स्टार्ट कर बैठे एक बदमाश सहित तीनो पश्चिम की तरफ फ़रार हो गए। जिसके बाद गोली से घायल प्रदीप को लेकर लोग एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जाँच के बाद प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। इसी बीच व्यपारियों सहित स्थानिय लोग अस्पताल में जुट गए। सूचना पर पूर्व सांसद रमाकान्त यादव भी पहुँचे। मौके पर पुलिस भी अस्पताल में जम गई। परिजन मृतक प्रदीप की लाश को लेकर घर चले गए वही बीच बाजार हुई हत्या से पूरे बाज़ार में अफरा तफरी मच गई। व्यापारी वर्ग में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी रोष उभर रहा था। समाचार लिखे जाने तक लोगों में काफी गुस्सा था लोग जाम सहित बाजार बन्दी व अन्य कार्य पर विचार बना रहे थे। जब कि कोतवाल सहित स्थानिय आलाधिकारी जिले पर नवांगत अधिकारियों से मीटिंग में थे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़