बिहार/मझौलिया- थाना क्षेत्र के पंचायत बैठनिया भानाचक ग्राम गुरचुरवा के युवा विकास सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वही समिति का यह कहना है कि इस युवा विकास सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य यही है कि गांव का विकाश करना अनाथ असहाय लड़की का सामुहिक योगदान दे कर सादी करना सड़क गली एवं गांव को साफ रखना सिमिती के कार्यकर्ता जवाहर लाल साह ने बताया कि हमलोग तालाब के जलकुंभी को साफ करके मछली पालन करेंगे एवं उस मछली को बेच कर गांव की तरक्की के लिए पैसा खर्च करेंगे तथा कोई भी सामाजिक एवं धार्मिक कार्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे इस युवा विकाश सेवा समिति के अध्यक्ष दीनानाथ साह उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा
सचिव अमरेंद्र राम कोषाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सदस्य जवाहर लाल प्रसाद को मनोनीत किया गया सहयोगी में अनिल शर्मा,सिकन्दर शर्मा,संजय शर्मा,किशोरी राम,भुसन राम सशिकान्त यादव,मुकेश महतो,विवेक सिंह,संदीप पटेल,संतोष शर्मा प्रकाश कुशवाहा ,सत्रुधन कुशवाहा,मुन्नीलाल राम,पप्पू राम,बिजय साह,विजय प्रसाद कुशवाहा,रमेश कुशवाहा,अमरीका राम,ध्रुप कुशवाहा ,सिकन्दर कुशवाहा आदि की सराहनीय भूमिका रही।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
युवा विकास सेवा समिति के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने तलाब से जलकुंभी का किया सफाया
