युवा लेखिका महिका बंसल द्वारा लिखित पुस्तक ” डीप शैलोज ” का हुआ विमोचन

*अमेजॉन, फ्लिपकार्ट के साथ किंडल गूगल पर भी उपलब्ध

बरेली – झुमका, पतंग माझा, सुरमा, एवं नाथ नगरी आदि के नाम से प्रसिद्ध इस शहर ने कई मशहूर हस्तियों को जन्म दिया है फिर चाहे वह नाम वसीम बरेलवी का हो, प्रियंका चोपड़ा का हो या दिशा पाटनी का ! बरेली शहर की इस मिट्टी ने ढेरों टीवी व फिल्मी कलाकार, लेखक एवं साहित्यकार दिए हैं ! उसी शहर की मिट्टी में जन्मी एक युवा लेखिका महिका बंसल जिनके माता – पिता आकाश बंसल एवं रति बंसल जो कि पेशे से आईटी क्षेत्र में कार्यरत हैं, उनकी पुत्री ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में खुद के द्वारा लिखी हुई कविताओं का संग्रह किया है ! युवा लेखिका महिका बंसल ने अपने सोहलवे जन्म दिवस के अवसर पर अपने माता पिता व दादी- नानी के साथ लिखी कविताओं के संग्रह पुस्तक ” डीप शैलोज ” का विमोचन शनिवार को स्टेडियम रोड स्थित होटल जस्ट ग्रांड में किया ! इस अवसर पर माहिका बंसल ने बताया कि अल्पायु में ही नानी से लिखने की प्रेरणा मिली एवं पहली हिंदी कविता उन्होंने 10 वर्ष की आयु में लिखी !

पुस्तक ” डीप शैलोज ” जिसका अर्थ ” छोटी-छोटी गहराइयों के साथ “, उनकी कविताओं में साफ झलकता है ! उनकी लिखी इस किताब में 30 कविताओं का संग्रह है ! गीत – संगीत एवं खेलकूद की प्रतिभाओं से संपन्न महिका बंसल को लेखन के साथ-साथ गिटार बजाना, स्विमिंग आदि का भी शौक है ! उनके द्वारा लिखा हुआ गीत यू-ट्यूब पर युवाओं के बीच खूब धूम मचा रहा है ! प्रतिभाओं की धनी युवा लेखिका महिका बंसल की पुस्तक ” डीप शैलोज ” को ” ऑरेंज बुक्स पब्लिकेशन” , छत्तीसगढ़ ने प्रकाशित किया है ! उनकी यह पुस्तक ” डीप शैलोज ” अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है एवं ई – बुक एडिशन किंडल एवं गूगल पर उपलब्ध है एवं देश के साथ-साथ विदेशों में भी स्टोर्स पर उपलब्ध है ! युवा लेखिका महिका बंसल के द्वारा लिखी कविताएं मैगजीन एवं कई बड़े अखबारों में प्रकाशित हो चुकी है ! अपने माता पिता को श्रेय देते हुए महिका बंसल ने बताया कि उनकी प्रतिभाओं को तराशने में उनके माता-पिता के साथ-साथ उनकी दादी एवं नानी का विशेष योगदान है ! नई पीढ़ी को संदेश देते हुए महिका बंसल ने कहा की डिजिटल युग में हमें अपनी प्रतिभा को सही दिशा में लगाना चाहिए ताकि मां बाप के साथ साथ देश का भी नाम रोशन कर सकें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *