बरेली। विवेकानन्द जयंती के अवसर पर बड़ा बाग हनुमान मंदिर पर भारत विकास परिषद की संकल्पना शाखा ने कार्यक्रम आयोजित किया। संकल्पना के अध्यक्ष डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के शैक्षिक विचारों पर चर्चा की गयी और विद्यार्थियों हेतु आनलाइन निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर हिस्सा लिया। सेवा प्रकल्प के तहत चाय, बिस्कुट, मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रुहेलखण्ड पूर्वी प्रान्त के प्रांतीय संरक्षक प्रभात सक्सेना व प्रांतीय कोषाध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा ने किया। कार्यक्रम मे डॉ संजीव शर्मा, अर्पित शर्मा, कमल जीत सिंह, डॉ अखिलेश उपाध्याय, विकास जैन, शुभ्रा शर्मा, मीनाक्षी जैन, रमा जैन, अक्षिता, नंदिता आदि का विशेष सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव