हरिद्वार/रुड़की।युवा अग्रवाल सभा की नगर इकाई की बैठक में आगामी महीनों में आयोजित किए जाने वाले कई कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।युवा अग्रवाल सभा के नगर अध्यक्ष दिनेश दयाल ने कहा कि उनकी संस्था के द्वारा विगत अनेक वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है,जिसमें मुख्य रूप से मेधावी बच्चों का अलंकरण समारोह, वैवाहिक परिचय सम्मेलन,निर्धन कन्याओं के विवाह जैसे अनेक कार्यक्रम समय-समय पर किए जाते रहे हैं।इस वर्ष भी आगामी 14 जुलाई को वैश्य समाज के मेधावी बच्चों का अलंकरण समारोह आयोजित किया जाएगा।इसके अलावा वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित करने पर भी विचार-विमर्श हुआ।इस अवसर पर अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष योगेश गर्ग,दीपक गुप्ता, पारस गोयल,पंकज सिंघल, विकास बंसल,अनुज जिंदल, अभिषेक मित्तल,वीरेंद्र गर्ग एडवोकेट,फूल चंद गोयल,अनिल गोयल,राजीव गर्ग,सौरभ सिंघल, रवि गर्ग,राजन गोयल,मोहित अग्रवाल,शशिकांत अग्रवाल तथा रजनीश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट