सेवापुरी/वाराणसी- कपसेठी क्षेत्र के दादुपुर बाजार(धौकलगंज) में युवाओं के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई जिसमें विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से भी युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम में जहां महाराणा प्रताप के जीवऩी पर दृष्टांत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के सम्बोधन में हाईकोर्ट के अधिवक्ता आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी से देशभक्ति व आत्मसम्मान का शीख लेनी की आवश्यकता है, देशभक्ति सकारात्मक रूप में होने चाहिए, देशभक्ति के आड़ में सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए, हमें जरूरत है अपने उर्जा को पहचानने की जो सकारात्मक दिशा में लगे यहीं वास्तविक देश भक्ति व असली महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के जिला महामंत्री मोहित बनरवाल व ब्लाक बड़ागांव ब्यापार प्रकोष्टअध्यक्ष संजय गुप्ता, राकेश मिश्रा के साथ ही क ई युवाओं ने विडियो कान्फ्रेसिंग से जुड़े हुए थे।
अंत में राष्ट्र गान गाकर कार्य क्रम की समाप्ति की गई।
– आशीष कुमार मिश्र एडवोकेट हाईकोर्ट