मुजफ्फरनगर- युवा कैरियर काउंसलिंग एवं रोजगार क्षेत्र पर प्रधानाचार्य श्री एमके दुबे मार्गदर्शन में विचार गोष्ठी का आयोजन राजकीय आईटीआई विकासखंड पुरकाजी में किया गया।
सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी सोनाली सिंह ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां हम 12वीं के बाद के पाठ्यक्रमों के बारे में चर्चा कर रहे है। 12वीं के बाद बेहतरीन कोर्स तय करना कठिन है, जब आप अपनी 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, तो आप स्नातक पाठ्यक्रमों की अपेक्षा रखते हैं। इसलिए हमें उसी कोर्स का चयन करना चाहिए जो हमारे कैरियर के लिए सर्वोत्तम है।
युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब युवा/युवती उच्च माध्यमिक स्तर पर प्रवेश करते हैं तो उनमें से ज्यादातर अपने भविष्य के बारे में चिंतित होते है। सबसे पहले 12वीं के बाद स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए सर्वोत्तम कोर्स चुनना शुरू करें। छात्रों को यह पता नहीं होता कि उनके कैरियर के लिए सबसे अच्छा कोनसा कोर्स है। स्नातक शिक्षा के क्षेत्र में हमारे कैरियर का पहला तरीका है कि जो कुछ भी आप चुनते हैं, वह आपकी रूचि और जुनून के अनुसार होना चाहिए। ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी लाइफ में हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन सभी को एक जैसी सफलता मिले ये जरूरी नहीं। जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही करियर चुनना। लेकिन अक्सर देखा गया है कि छात्र इस बात को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहते है कि हम किस फील्ड का चुनाव करें और किसका नहीं। अगर आप भी उन लोगों में से है, तो अपनी योग्यता और इंट्रेस्ट के आधार पर कैरियर का चुनाव करें। एक सही कैरियर का चुनाव आपके न सिर्फ सभी सपने पूरे कर सकता है बल्कि जिंदगी में आप जो बनना चाहते है वो बन भी सकते है। हमारा कहना है कि हर युवा को अपनी लाइफ का कैरियर निर्णय खुद लेना चाहिए।
आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को तभी सार्थक किया जा सकता है जब युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयं का रोजगार शुरू करें। ऐसा करके दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते है। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए उन्हें उद्यम प्रोत्साहन नीति, विभिन्न ऋण योजनाओं तथा विभागों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे हैं
युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए कैरियर गाइड लाइन एवं कैरियर काउंसलिंग का राजकीय आईटीआई पुरकाजी मे आयोजन
