युवती ने लगाया आरोप- अपहरण करके जबरदस्ती करा रहे थे धर्म परिवर्तन, कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज

बरेली। जिले मे जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। मुस्लिम युवती का आरोप है कि धर्म परिवर्तन नही किया तो आरोपियों ने उसके साथ रेप किया और कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की। कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज मुकदमे के अनुसार युवती कैंट थाने के दर्जिया मोहल्ला की रहने वाली है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह वर्ष 2020 जून माह में अपने परिवार के साथ राजस्थान के भिवाड़ी अलवर में काम करने के लिए चली गई थी। जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहती थी, उसी मकान मे मथुरा का दिनेश नाम का युवक रहता था। आरोप है कि दिनेश उसके साथ छेड़खानी करता था। मगर कुछ दिन बाद ही दिनेश ने अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के बाहर से उसका अपहरण करके ले गया। साथ ही उसके परिजनों को यह धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो उसकी दूसरी बेटी को भी उठवा लेंगे। पीड़िता का आरोप है कि अपहरण करने के बाद दिनेश उसे अपने पैतृक निवास ले गया। मगर वहां पर दिनेश के पिता पप्पू, मां बीना और भाई गौरव ने जबरदस्ती पीड़िता का धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। उससे मंदिर मे ले जाकर जबरदस्ती पूजा-पाठ कराने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो सभी ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वह उसे फिर से राजस्थान के अलवर लेकर पहुंचे और डरा धमकाकर उसका रेप करते रहे। दर्ज मुकदमे के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दिनेश और उसके परिवार वालों ने उस पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की। कहते थे कि यदि वह धर्म परिवर्तन करेगी तो एक संगठन उन्हें पांच लाख रुपए देगा। एफआईआर के मुताबिक युवती किसी तरह से वहां से भागकर अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी कैंट पुलिस और उच्चाधिकारियों को दी। मगर जब किसी ने नही सुनी तो पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *