बरेली। शहर के थाना सुभाषनगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ मे शुक्रवार को 18 वर्ष की युवती की राज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया। उनका कहना है कि वह उसका पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। मगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे सामने आएगी। जिसके बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि मूल रूप से बदायूं के सिविल लाइंस की रहने वाली 18 वर्षीय युवती निहारिका बीते करीब दो वर्षों से सुभाषनगर के मढ़ीनाथ इलाके मे रह रही थी। वह भूण के कन्या महाविद्यालय मे 11वीं कक्षा की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले ही वह घर से वापस बरेली आई थी। अचानक से क्या हुआ इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है। गुरुवार की रात भी उसकी परिजनों से बातचीत नहीं हुई थी। किसी से लड़ाई झगड़े या डिप्रेशन की भी कोई बात परिजनों ने नही बताई। बहरहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। निहारिका के पड़ोस मे ही तरुण मिश्रा नाम का एक किराएदार अपने परिवार के साथ रहता है। तरुण का कहना है कि गुरुवार की रात करीब दो बजे निहारिका ने उनका दरवाजा खटखटाया। कहा कि उसकी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो रही है। उसे अस्पताल में भर्ती करा दो। तरुण ने पूछा कि क्या हुआ तो उसने कहा कि पता नही उसका ब्लड प्रेशर बहुत तेजी से कम हो रहा है। जिसके बाद तरुण ने आनन फानन मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मगर सुबह के करीब तीन बजे निहारिका की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुभाषनगर इंस्पेक्टर नरेश कुमार कश्यप का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिससे मौत की असली वजह सामने आएगी।।
बरेली से कपिल यादव