बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे धारदार हथियार से गला रेतकर युवती की हत्या कर दी गई। उसके बांयें हाथ की अंगुलियां भी कटी हुई थी। सोमवार की सुबह उसका शव सड़क के किनारे पानी मे उतराता मिला। सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंच गए। हाफिजगंज पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस को शव उठाने नही दिया। मृतका की फुफेरी बहन ने किराना व्यापारी व उसकी पत्नी पर कार से अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया। एसपी उत्तरी के समझाने पर परिजन शांत हुए। तीन घंटे बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव सरदार नगर निवासी लक्ष्मी (22), फुफेरी बहन सपना के साथ रविवार की शाम स्कूटी से बरेली के मॉल में शॉपिंग करने गई थी। शाम सात बजे दोनों स्कूटी से घर आ रही थी। सपना के अनुसार हाफिजगंज क्षेत्र मे पीलीभीत हाईवे पर उनकी स्कूटी के पास एक कार आकर रुकी। कार मे नवाबगंज के किराना व्यापारी मोनू गुप्ता व उसकी पत्नी बैठे थे। उन्होंने स्कूटी से लक्ष्मी को उतारकर अपनी कार में बैठा लिया। लक्ष्मी ने सपना से कहा कि कुछ देर रुको। अभी आती हूं। कहकर वह चली गई। जब काफी देर तक लक्ष्मी वापस नही आई तब सपना ने परिजनों को सूचना दी। भाई अरुण व सपना समेत परिजन हाफिजगंज थाने पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोनू गुप्ता व उसकी पत्नी के खिलाफ युवती को फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया। वही परिजनों का आरोप है कि वह पुलिस से लक्ष्मी के अपहरण की बात कह रहे थे लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी। सोमवार की सुबह सात बजे राहगीरों ने फैजुल्लापुर मार्ग के किनारे गड्ढे मे भरे पानी मे युवती का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव निकालकर पहचान कराई तो पता लगा कि वह लक्ष्मी का है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी पर अपहरण व हत्या का आरोप लगाया। पुलिस पर शिकायत को हल्के में लेने का भी आरोप लगाया। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ नवाबगंज हर्ष मोदी, टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। एसपी उत्तरी ने कहा कि मोनू गुप्ता व उसकी पत्नी की तलाश में टीमें लगी है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेंगे। उनसे पूछताछ के बाद ही सच्चाई पता लगेगी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो मृतका के परिजन नवाबगंज पहुंच गए। वहां उन्होंने आरोपी मोनू गुप्ता के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की। पुलिस ने यहां से उन्हें भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव