हरदोई। सोशल मीडिया पर एक युवक की फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कम्म्प मचा हुआ। बताया जाता है कि स्थानीय स्तर पर नाबालिक युवकों के नायक और खलनायक गैंग बना रखे है जो लगातार कुछ न कुक करके वीडियो वायरल करते है।फिलहाल जहां जिले में इस वीडियो को लेकर चर्चा है वही पुलिस जाच की बात कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है।
तस्वीरे है वायरल हुए वीडियो की जिसमे एक युवक तमंचे को पहले लहराता है फिर फायर करता है वो भी लगातार। बताया जाता है कि ये वीडियो खलनायक गैंग के किसी युवक ने सोशल मीडिया पर डाला था जिसके बाद ये पूरी तरह से वायरल हो गया। वायरल होने के बाद अब पुलिस भी जाच की बात व कर्यवाही करने की बात कहती नजर आ रही है।
– आशीष सिंह