युवक पर नाबालिग लड़की के अपहरण का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

बरेली। जिले में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि उनके मोहल्ले में ही रहने वाला एक शादीशुदा युवक उनकी बेटी को अपने साथ ले गया। काफी देर तक उसकी तलाश की मगर उसका कोई भी सुराग नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।  जानकारी के अनुसार थाना सुभाषनगर क्षेत्र के रहने वाले युवक का कहना है कि उनकी पत्नी की बीते वर्षों पहले देहांत हो चुका है। तब से घर पर वह उनकी बूढ़ी मां और 13 वर्षीय बेटी रहती है। वह एक निजी अस्पताल मे नौकरी करते है। पिता का आरोप है कि उन्हीं के मोहल्ले में रहने वाला विवेक सक्सेना नाम का एक शादीशुदा युवक उनकी 13 वर्षीय लड़की को बहला – फुसलकार अपने साथ ले गया है। उन्होंने कहा कि काफी देर तक तलाशा मगर बेटी का कुछ पता नहीं चल सका है। पिता की तहरीर के मुतबिक विवेक एक शादीशुदा युवक है। जिसके एक बेटी भी है। आरोप है कि विवेक पहले भी उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। जिसकी वजह से उनकी बेटी ने पहले भी स्कूल छोड़ दिया था। हालांकि जब उन्होंने पहले इस बारे में पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने उल्टा ही उनके बेटे का चालान कर दिया। मगर उस पर कोई कार्रवाई नही की। पीड़ित पिता का आरोप है कि जब वह दिन में अस्पताल में ड्यटी पर थे उस वक्त विवेक मंगलवार दोपहर को आपने साथ उनकी नाबालिग लड़की को ले गया। काफी देर तक उसे ढूंढा मगर उसका कहीं भी पता नहीं लगा है। फिलहाल पीड़ित पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *