शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में युवती को कलाम ए पाक पढ़ाने आने वाले एक युवक ने युवती के घर मे घुसकर उसकी मां की हत्या कर दी।वहीं हमले में युवती भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है पुलिस के अनुसार, थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र में पुत्तू लाल चौराहे के पास रहने वाले फईम की 20 बर्षीय बेटी इलमा को वहीं पड़ोस में रहने वाला दाऊद नामक युवक उर्दू व कलाम पाक पढ़ाने आता था। कुछ दिनों पूर्व किसी बात पर फईम व दाऊद के बीच विवाद हो गया। फईम ने दाऊद की घर आने पर रोक लगा दी और बेटी को भी पढ़ाने से इंकार कर दिया। शुक्रवार अपरान्ह करीब तीन बजे दाऊद फईम के घर पहुंचा । उस वक्त इलमा और उसकी मां साइमा (50) नमाज पड़ रही थी।जबकि इलमा का छोटा भाई घर पर खेल रहा था।इस दौरान दाऊद ने मां बेटी पर हमला कर दिया और किसी चीज से मां बेटी के सर पर ताबड़तोड़ कई वार कर मां बेटी को घायल कर दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घायलो को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरो ने साइमा को मृत घोषित कर दिया।वहीं इलमा का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है क्षेत्राधिकारी सदर अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और आरोपी जल्द पुलिस की पकड़ में होगा।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर