बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे एक युवक की ट्रेन से कटने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पहले स्थानीय लोगों से युवक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नही हो सकी। पुलिस ने मृतक के फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिए है ताकि उसके परिवार वालों तक घटना की जानकारी पहुंच सके। मृतक युवक ने काले रंग की टीशर्ट पहने हुए था। लेकिन उसके निचले हिस्से के कपड़े की पहचान नही हो सकी है। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस के अनुसार कि घटना ग्राम रुकमपुर के पास डाउन लाइन पर हुई। मृतक की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली के मोर्चरी हाउस भेजा गया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी इसी थाना क्षेत्र मे एक अन्य युवक की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई थी। पुलिस ने उस युवक की पहचान की काफी कोशिश की थी लेकिन उसके परिवार का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।पुलिस सोशल मीडिया के जरिए दोनों घटनाओं में मृतकों के परिजनों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव