नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे दलित युवक का सिर, मूंछ और भौह उस्तरे मूंड कर उसके साथ बर्बरता करने वाले पूर्व ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने वायरल वीडियो को देखने के बाद आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। शीघ्र अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम गुरसौली निवासी पप्पू दिवाकर पिछले तीन माह से नवाबगंज थाना क्षेत्र के गेला टांडा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रसेन के घर रहते थे। पप्पू का आरोप है कि पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रसेन ने उनसे ट्रैक्टर खरीदने के लिए 4.50 लाख रुपए उधार लिए थे। बार-बार तकादा करने के बाद भी वह उनके रुपए वापस नाहीं कर रहा था। एक माह पूर्व उन्होंने इस पर नाराजगी जताई थी आरोप है कि इससे गुस्साए चंद्रसेन उसके बेटे पप्पू गांव के गोधन व चार पांच अज्ञात लोगों ने जबरन उनका सिर, मूंछ और भौंह उस्तरे से मुंडवाकर उनके चेहरे पर कालिक पोत उन्हें अपमानित कर जातिसूचक गाली गलौज कर मारपीट के बाद वहां से भगा दिया था। जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और वह थाने नही आ सके। घटना की कई वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को पप्पू की ओर से थाना नवाबगंज मे पूर्व ग्राम प्रधान चन्द्रसेन उसके बेटे पप्पू गांव के गोधन व चार पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रसेन उसके बेटे पप्पू व गांव के गोधन को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को पुलिस ने उन तीनों को जेल भेज दिया। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने में जुट गई है। शीघ्र ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव
