यातायात नियमों का करें पालन, बिना हेलमेट-सीट बेल्ट न करें ड्राइव

बरेली। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ गुरुवार को जीआईसी आडिटोरियम मे हुआ। जिससे सड़क यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। स्कूल प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों से स्कूलों में नियमित रूप से ट्रैफिक रूल्स की क्लास लगाए जाने की अपील की गई। यातायात नियमों का पालन करने को संकल्प दिलाया गया। दौपद्री इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा नियमों पर आधारित गीत प्रस्तुत किया। नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। जागरूकता वाहनों का हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया गया। मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार और एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर कमल प्रसाद गुप्ता, डीएम अविनाश चंद्र, एसएसपी अनुराग आर्य, एडीएम सौरभ दुबे ने दी प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद छत्रपाल गंगवार, एडीजी रमित शर्मा ने ऑडीटोरियम में उपस्थित स्कूली बच्चों, अभिभावकों से अपील की, सड़क यातायात नियमों का पालन करें। खुद भी करें और दूसरों को भी जागरूक करें। यह जीवन अनमोल सुरक्षित ड्राइविंग से सुहाना सफर बनायें। कमिश्नर, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, डीएम, एसएसपी ने भी अपने संबोधन से लोगों को जागरूक करते हुए‌ यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। यातायात नियमों का उल्लंघन करने से ही सड़क हादसे होते है। आरटीओ प्रवर्तन प्रणव झा और एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल ने सड़क सुरक्षा से ले संबंधित विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आरटीओ प्रशासन पंकज सिंह ने ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते बताया कि सड़क सुरक्षा माह पूरी जनवरी चलेगा। जिसमें नियमित रूप से से अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम होंगे। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में ट्रांसपोर्टर यूनियन से शोभित सक्सेना, अमरजीत बख्शी, दानिश जमाल, केपी सिंह, रामकृष्ण शुक्ला, दीपक द्विवेदी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बरेली कॉलेज की प्रोफेसर डॉ वंदना शर्मा ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *