दिल्ली- लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में इंडिया ब्लॉक 231 और एनडीए गठबंधन को 294 सीटे मिलती दिख रही हैं. इंडिया ब्लॉक में शामिल कांग्रेस 98 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने कहा कि यह जनादेश पीएम मोदी के खिलाफ है, वहीं राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई संविधान बचाने की थी. जिसमे देश की गरीब जनता ने भरपूर साथ दिया।हलाकिं कुछ लोग चुप बैठ गये। उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पूरी एजेंसियों, लोकतांत्रिक संस्थाओं को कब्जे में कर लिया था.यह चुनाव उसके खिलाफ लड़ा गया था.