यहाँ ग्राम प्रधान स्वयं करते है गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशो की सेवा, चारे से लेकर स्नान कराने तक की है जिम्मेदारी

*सीएम के फरमान के बाद भिटकुरी में बनने लगा ढाई बीघे में गोवंश आश्रय स्थल

*बजट पास हुआ नही जनमानस के समस्याओ को देखते हुए ग्राम प्रधान ने बनवाना शुरू कर दिया गोवंश आश्रय स्थल ग्रामीणों में खुशी की लहर

वाराणसी/सेवापुरी – सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अमल कर गोवंश आश्रय स्थल को तैयार कराने को सभी ब्लॉक के चारागाह पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आदेश पारित होने के बाद इसे स्वतः संज्ञान में लेते हुए सेवापुरी विकास खंड के ग्राम पंचायत भिटकुरी में बेसहारा निराश्रित गोवंश पशुओं को रखने के लिए ढाई बीघे के रकबे में निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल की तैयारी जोरों पर ग्राम प्रधान कुँवर प्रताप सिंह उर्फ बच्चा सिंह के द्वारा शुभारंभ करा दिया गया है।ग्राम प्रधान कुँवर प्रताप सिंह का कहना रहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश को हमने ससम्मान स्वीकार करते हुए यह कार्य शुरू करा दिया है,लिहाजा अभी इस कार्य के लिए बजट तो शासन से नहीं अवमुक्त हुई है लेकिन उनके नेक विचारों व कार्य से मिले प्रेरणा के बाबत मैंने भी अपने निजी पैसों से जनमानस व किसानों की समस्याओ को देखते हुए गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण गाँव के समीप नदी किनारे कराना शुरू कर दिए हैं,इतना ही नहीं सुबह पाँच बजे से लेकर दोपहर के बारह बजे तक निराश्रित बेसहारा पशुओं का सेवा करना भी हमारा दैनिक दिनचर्या बन गई है।ग्राम प्रधान का यह सोच रहा है कि बजट मिले या ना मिले लेकिन इस नेक कार्य से हमारे ना रहने के बाद भी गांव की जनता व क्षेत्र की जनता हमें याद करेगी इसे ससम्मान स्वीकार करते हुए शासन के बजट के बगैर हमने किसानों के समस्याओं को देखते हुए इसका निर्माण करवाना शुरू कर दिया है।इस गोवंश आश्रय स्थल में 700 पशुओं की रहने की व्यवस्था है वर्तमान समय मे 230 पशुओं का पंजीकरण हो गया है।क्षेत्रीय लोगो से यह ग्राम प्रधान ने अपील की है कि जिन भी किसानों को अपने अपने पशुओं को छोड़ना हो वह किसी अन्यत्र ना छोड़े इस गोवंश आश्रय स्थल में छोड़ दे इसके लिए कोई शुल्क नही है।

– एस के श्रीवास्तव जंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *