बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को अनजान नंबर से कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई। उनकी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ली है। सर्विलांस सेल संबंधित नंबर की जांच कर रही है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कोतवाली के इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम को बताया कि वह कोतवाली के कासगरान मोहल्ले के निवासी और राष्ट्रवादी सुन्नी-सूफी बरेलवी विचारधारा के प्रचारक हैं। पिछले दिनों मौलाना महमूद मदनी ने जिहाद पर बयान दिया था। तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद मुर्शिदाबाद में बनाने का एलान किया था। उन्होंने दोनों बयानों को मुस्लिम नौजवानों को भड़काने वाला बताते हुए निंदा की थी। मौलाना का आरोप है कि उनका बयान कुछ लोगों को नागवार गुजरा। वे उन्हें अलग-अलग नंबरों से कॉल करके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सोशल मीडिया के कई ग्रुपों पर उनकी फोटो एडिट कर डाली जा रही है। उस पर भद्दे कमेंट कर समाज में भ्रांति पैदा की जा रही है। धमकी मिलने के बाद मौलाना ने अपनी और परिवार की जान का खतरा बताकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सर्विलांस सेल की भी मदद ली जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
