मुज़्ज़फरनगर – शिया उलेमा बोर्ड उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद हुसैनी द्वारा मुहर्रम को लेकर पुलिस महानिदेशक की गाइड लाइन की सख्त अल्फाज़ो मे मज़्ज़मत की है दर असल पुलिस मुख्यालय से मुहर्रम को लेकर सुबे के अभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको को एक पत्र जारी किया गया है जिसमें मोहर्रम को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं पत्र में इस्तेमाल की गई भाषा से ऐसा प्रतीत होता है की यह फरमान शिया सुन्नी के बिच मे फ़साद कराने के लिए की गई हो मौलाना ने कहा की जारी गाइड लाइन मे यह कहा गया है की मुहर्रम के दौरान गोवंश एवं योन सम्बंधित घटनाए होती है जो की सिर्फ झूठ है मौलाना द्वारा कहा गया कि पूरे हिंदुस्तान में इस प्रकार की एक भी घटना नही हुई है यह केवल बेबुनियाद इल्ज़ाम लगाए गए है जिसकी उन्होंने निन्दा की और बताया कि मुहर्रम के महीने मे शिया सुन्नी एवं हिन्दू अज़ादार इमाम हुसैन की शहादत का ग़म मनाते है जिसमे किसी प्रकार का ऐसा कोई भी कार्य नही किया जाता जिससे किसी की भावनाएं आहत हो या माहौल बिगड़े ।
आखिर मे मौलाना द्वारा यह कहा गया की मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह पुलिस महानिदेशक के इस ब्यान को गंभीरता से संज्ञान लेकर इसको वापिस लें साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की है ।
– रविश आब्दी