बरेली- आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के इशारे पर 26 सितंबर की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर शहर में दंगा कराने की साजिश में शामिल रहे दो और सहयोगियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ग्राम तिलियापुर सीबीगंज निवासी हनीफ और मोहम्मद जीशान रजा खां के रूप में हुई है। गिरफ्तार उपद्रवियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मौलाना तौकिर रजा खां और नदीम खान के इशारे पर दोनों नमाज के बाद अन्य साथियों की भीड़ जुटाई थी। इतना ही नहीं ये दोनों गुस्ताखे नबी की शान में सिर तन से जुदा के नारे लगाते हुए रास्ते में कुमार टाकिज के पास पुलिस के रोके जाने पर अपने साथियों के साथ पुलिस पर पथराव और फायरिंग करने में भी शामिल रहे थे।।
बरेली से कपिल यादव